Sunday 6 July 2014

बिल्ली के बच्चें कि साहस भरी कहानी, तस्वीरों कि जुबानी

हाल ही में जब जर्मन फोटोग्राफर क्लॉडिया होफ (Claudia Hopf), साउथ अफ्रीका के बोस्तवाना स्थित कगलागड़ी ट्रांसफ्रंटियर पार्क (Kgalagadi Transfrontier Park) में घूम रहे थे तो उन्होंने एक हैरान कर देने वाला नज़ारा देखा।  6 अफ्रीकी शेरनियों के  झुण्ड ने खुद से 30 गुना छोटे एक बिल्ली के बच्चे को घेर रखा था और वे उस पर हमला करने की कोशिश कर रही थी। लेकिन बहादुर बच्चे ने जान बचाने के लिए शेरनियों को डराने की भरसक कोशिश की।
इस जद्दोजहद में उसने एक शेरनी के मुंह पर अपना पंजा भी मारा, लेकिन उनके सामने वह ज्यादा देर टिक नहीं पाया। कुछ देर बाद भूखी शेरनियों ने उसे मार डाला।
इस सारे घटना क्रम को क्लॉडिया होफ ने अपने केमरे में कैद किया। ये तस्वीरें बिल्ली के बच्चे के अदभुत साहस को दिखती है तथा इस कहावत को चरिथारत करती है कि साहस शारीर कि आकर से नहीं बल्कि दिल से आता है। क्लॉडिया होफ ने इस पुरे घटनाक्रम को 11 तस्वीरें में कैद किया तो आप सब भी देखिये बिल्ली के बच्चें कि साहस भरी कहानी, 11 तस्वीरों कि जुबानी -














No comments:

Post a Comment