Animal's suicide (Ajab Gajab ) - आप क्या सोचते है, क्या जानवर suicide कर
सकते है? यदि यह question कोई आप से पूछे तो शायद आप असमंजस में पड़ जाए।
यह तक की विशेषज्ञ भी इस बारे में एक राय नहीं है। पर इस संसार में कुछ
ऐसी घटनाये हुई है जो Animal's Suicide की तरफ इशारा करती है। यहाँ पर हम
आपको कुछ ऐसी ही घटनाओ के बारे में बता रहे है।
1. Dolphin जिसने की अपने ट्रेनर की बाहों में Suicide किया -
40 साल पहले, डॉलफिन ट्रेनर Richard o'bray ने देखा की कैथी नाम की
एक डॉलफिन ने 1960 के एक टीवी शो फ्लिपर में खुद्को मार लिया। डॉल्फिन्स और व्हलेस में एक विशेषता होती है की वो हमारी तरह साँस नहीं लेती है बल्कि उनकी हरके साँस उनका एक सचेत प्रयास (conscious effort ) होती है। वो जब चाहे अपनी जिन्दगी समाप्त कर सकती है। Richard कहते है उस दिन वो बहुत उदास थी। वो मेरी बाहों में तैर कर आयी, मेरी आँखों में देखा, एक सांस ली फिर दूसरी नहीं ली और वो टैंक में डूब गयी। इस घटना ने Richard o'bray को डॉलफिन ट्रेनर से Animal-rights activist में बदल दिया । Link
एक डॉलफिन ने 1960 के एक टीवी शो फ्लिपर में खुद्को मार लिया। डॉल्फिन्स और व्हलेस में एक विशेषता होती है की वो हमारी तरह साँस नहीं लेती है बल्कि उनकी हरके साँस उनका एक सचेत प्रयास (conscious effort ) होती है। वो जब चाहे अपनी जिन्दगी समाप्त कर सकती है। Richard कहते है उस दिन वो बहुत उदास थी। वो मेरी बाहों में तैर कर आयी, मेरी आँखों में देखा, एक सांस ली फिर दूसरी नहीं ली और वो टैंक में डूब गयी। इस घटना ने Richard o'bray को डॉलफिन ट्रेनर से Animal-rights activist में बदल दिया । Link
2. Mass Sucidie - जब Turkey में 1500 भेड़े एक पहाड़ी चट्टान से कूद गयी
3. एक Dogजिसने तब तक सुसाइड का प्रयास जारी रखा, जब तक की वो उसमे सफल नहीं हो गया -
सन 1845 में Illustrated London News ने एक रिपोर्ट दी जिसमे एक
Newfoundland प्रजाति के एक काले, सुन्दर डॉग की आत्महत्या का जिक्र था।
उस रिपोर्ट के अनुसार उस दिन वो डॉग अवसाद में दिख रहा था, कुछ देर बाद वो
पानी में कूद गया और खुद को डुबाने की कोशिश करने लगा . डॉग को बचा लिया
गया और बांध दिया गया।लेकिन उसे जैसे ही दुबारा खोल गया वो फिर पानी में
कूद गया। ऐसा कई बार हुआ, आखिर में कई प्रयासो के बाद वो पानी में डूब कर
मर गया। Link
2012 में China में एक स्वस्थ भालू ने 10 दिनों तक खाना नहीं खाया और मर
गया। Animal rights activist का कहना है की पिछले कुछ सालो में china में
भालुओ की मोतो के ऐसे कई केस देख चुके है।
भालुओ के Gall blader में एक एञ्जाइम रस पाया जाता है जिसके लिए China में
इसे पाला जाता है और छोटे - छोटे पिंजरों में रखा जाता है। इस रस की
पारम्परिक China दवाइओ में बहुत मांग रहती है। इस रस को निकालने के लिए
भालू के पेट में एक स्थायी चीरा लगाया जाता है, फिर एक Cathrter tube डालकर
वो रस निकाला जाता है। यह प्रकिया बहुत ही दर्दनाक होती है और आमतोर पर
दिन में दो बार की जाती है। Link
5. 61 व्हेल्स का NewZealand में एक साथ सुसाइड
नवम्बर 2011 में 61 व्हेल्स एक साथ NewZealand के एक बीच पर आ गयी, जिनमे
से केवल 18 ही बच पायी। व्हेल्स ने ऐसा क्यों किया इसका कोई स्पष्ट कारण
तो पता नहीं चला पर एक थ्योरी के अनुसार जब एक व्हेल कुछ ऐसा करती है तो
बाकी भी उसका अनुसरण करती है। Link
अगस्त 2009 में Switzerland में, 28 गाय और बैल , एक ही पहाड़ी चट्टान से
कूद कर मर गये। वैसे तो एल्पाइन रीजन में इस तरह की घटना आम बात है पर तीन
दिन की छोटी सी अवधि में एक ही जगह से इतनी सारी गायो का कूद कर मरना
दुर्लभ घटना थी। स्थानीय लोगो के अनुसार तुफानो की भयंकर गर्जना इसके लिए
जिम्मेदार होती है , वो ही पशुओ को ऐसा करने के लिए उकसाती है। Link
तो यह थी कुछ Animal's Suicide story जो की वास्तव में है Ajab Gajab.
तो यह थी कुछ Animal's Suicide story जो की वास्तव में है Ajab Gajab.
No comments:
Post a Comment