Sunday 6 July 2014

मानो या ना मानो - एक बकरा जो देता है दूध !

क्या कभी आपने दूध देने वाला बकरा देखा है ? आप यह पढ़ कर सोचेंगे की बकरा दूध कैसे दे सकता है।  लेकिन इस संसार में कुछ भी चमत्कार हो सकता है और ऐसा ही एक चमत्कार गुजरात के अमरेली जिले के एक गाँव बाबर में हुआ है।  यहाँ के मंदिर के महंत सीतारामबापू के पास एक हट्टा - कट्टा बकरा है।  यह बकरा दूध देने के कारण मीडिया में छाया हुआ है।

महंत सीतारामबापू के अनुसार एक साल पहले तक यह बकरा, अन्य बकरो की तरह ही था।  पर फिर इसके अचानक थन निकलने लगे, और जब कुछ महीनों में थान पूर्ण रूप से विकसित हो गए तो इनमे से दूध भी आने लगा जो की स्वाद में बिलकुल बकरी के दूध की तरह है। 


यह बकरा अब दिन में लगभग 1 लीटर दूध दे देता है। इसमें भी आश्चर्य की बात यह है कि बकरे के थन को किसी भी समय दुहा जाए, उसमें से दूध आने लगता है।


जब से यह बात मीडिया में आई है गाँव में बकरे को देखने वालो का तांता लगा हुआ है।  लोग दूर दराज़ के गाँवो से भी बकरे को देखने पहुँच रहे है।

वैसे तो चिकित्सा विज्ञान ने आजकल बहुत प्रगति कर ली है जिसकी मदद से  इंसान अपना लिंग बदल सकता है पर यहाँ तो ये सब अपने आप ही हुआ है।

No comments:

Post a Comment