Krubera Cvae धरती कि अभी तक ज्ञात सबसे गहरी गुफा है। इसकी गहराई 2197 मीटर ( 7208 फीट ) है। Krubera Cvae ब्लैक सागर के तट पर Abkhazia में स्थित है।
दुनिया की टॉप 10 अंडर ग्राउंड लेक
नरक का दरवाज़ा (डोर टू हेल) - तुर्कमेनिस्तान - 230 फीट चौड़े व 65 फीट गहरे क्रेटर में 42 सालों से लगातार जल रही है आग
मिरनी डायमंड माइन - वर्ल्ड की सबसे बड़ी हीरा खदान - ऊपर से गुजरते है हेलीकॉप्टर्स तो हो जाते है क्रैश
यह एक बहुत ही दुरगम इलाका है यहाँ पर साल में केवल 4 महीनें ही जाने लायक मौसम रहता है। Krubera Cvae कि खोज 1960 में हुई थी। इस गुफा का एक अन्य नाम Voronya Cave भी है। इसका मतलब होता है कौओं कि गुफा, इसको यह नाम इसलिय मिला क्योकि जब 1980 में जब प्रथम बार इस गुफा में प्रवेश किया गया तो वहाँ पर कौओं के बहुत सारे घोसलें बने हुए थे।
इसे सबसे गहरी गुफा का दर्ज़ा 2001 में मिला जब यूक्रेनी स्पेलिओलॉजिस्ट का एक दल इसमें 1710 मीटर (5610 फीट ) कि गहराई तक गया। यह उस वक़्त तक ज्ञात सबसे गहरी गुफा से 80 मीटर ज्यादा था। सन 2004 में दुबारा यूक्रेनी स्पेलिओलॉजिस्ट का एक दल इसमें उतरा। अबकी बार वो 2080 मीटर (6820 फीट ) कि गहराई तक गए और एक नया रिकॉर्ड बनाया। सन 2012 में विभिन्न देशों के 59 स्पेलिओलॉजिस्ट का एक दल इसमें उतरा और गहराई 2197 मीटर (7208 फीट ) नापी। इस दल ने Krubera Cvae में 27 दिन बिताए।
Krubera Cvae का अन्वेषण बहुत ही मुश्किल है क्योकि एक तो यहाँ पर साल के केवल 4 महीने ही जाया जा सकता है और दूसरा Abkhazia में राजनितिक हालात खराब रहते है इसलिए परमिशन आसानी से नहीं मिलती है। Abkhazia ने 1999 में अपने आप को जॉर्जिया से अलग स्वतंत्र राष्ट्र घोषित कर दिया जबकि जॉर्जिया अभी भी इसे अपना हिस्सा मानता है।
For more information visit nationalgeographic.com
दुनिया के सात सबसे खतरनाक रास्ते दुनिया की टॉप 10 अंडर ग्राउंड लेक
नरक का दरवाज़ा (डोर टू हेल) - तुर्कमेनिस्तान - 230 फीट चौड़े व 65 फीट गहरे क्रेटर में 42 सालों से लगातार जल रही है आग
मिरनी डायमंड माइन - वर्ल्ड की सबसे बड़ी हीरा खदान - ऊपर से गुजरते है हेलीकॉप्टर्स तो हो जाते है क्रैश
No comments:
Post a Comment