Saturday 14 June 2014

मंकी आर्किड (Monkey Orchid) - बंदर के चेहरे वाला फूल

Drecula Simia - An Orchid that looks like a Monkey Face
संसार में बहुत ही अलग अलग किस्म के पेड़ पौधे पाये जाते है।  इनमे से कुछ इतने अजीब होते है जिन्हे देख कर विश्वास नहीं होता है कि ये वास्तविक है, बल्कि ऐसा लगता है कि ये कोई फोटोशॉप द्वारा बनाई गयी इमेज है। ऐसा ही एक पौधा है मंकी आर्किड (Monkey Orchid), इसे यह नाम इसके फूलों के कारण मिला है जो कि एक छोटे से बंदर के मुस्कुराते हुए चेहरे से मिलते है।


इस फूल का वैज्ञानिक नाम ड्रेकुला सिमिआ (Dracula Simia) है।
चुम्बन करते हुए होठों वाला पौधा  Kissing Lips Plant 


 यह फूल केवल  इक्वाडोर , कोलंबिया और पेरू के पहाड़ी क्षेत्रों में समुद्र तल से 1000 मीटर से  2000 मीटर पर मिलते है।


यह एक सदाबहार फूल जो हर मौसम में खिलता है।  इसमें से तेज नारंगी जैसी खुशबु  आती है।

No comments:

Post a Comment