Amazing Airport- Gisborne Airport
आज हम आपको एक ऐसे एअरपोर्ट के बारे में बता रहे है जिसके बीच में से एक रेलवे ट्रैक गुजरता है तथा जहा पर प्लेन और ट्रेन का एक साथ संचालन होता है। इसका नाम है Gisborne Airport, यह New Zealand के नार्थ आइलैंड के पास स्थित है।
आज हम आपको एक ऐसे एअरपोर्ट के बारे में बता रहे है जिसके बीच में से एक रेलवे ट्रैक गुजरता है तथा जहा पर प्लेन और ट्रेन का एक साथ संचालन होता है। इसका नाम है Gisborne Airport, यह New Zealand के नार्थ आइलैंड के पास स्थित है।
यह सुबह 6. 30 से लेकर रात 8. 30 बजे तक रेल मार्ग और रनवे दोनों ही व्यस्त रहते है।
रत 8. 30 बजे बाद रनवे बंद कर दिया जाता है। रेलवे ट्रैक रनवे के लगभग मध्य में से गुजरता है। इसलिए अधिकतर, ट्रेन या प्लेन में से एक को रोक दिया जाता है जब तक की दूसरा वहा से नहीं निकल जाये। दिन भर पलने की लैंडिंग और ट्रेन का संचालन अधिकारियो के लिए बहुत मुस्किल भरा कम रहता है। इस एअरपोर्ट से 60 से अधिक घरेलु उड़ाने संचालित होती है और इसमें लगभग 15 लाख यात्री सालभर में सफ़र करते है।
रत 8. 30 बजे बाद रनवे बंद कर दिया जाता है। रेलवे ट्रैक रनवे के लगभग मध्य में से गुजरता है। इसलिए अधिकतर, ट्रेन या प्लेन में से एक को रोक दिया जाता है जब तक की दूसरा वहा से नहीं निकल जाये। दिन भर पलने की लैंडिंग और ट्रेन का संचालन अधिकारियो के लिए बहुत मुस्किल भरा कम रहता है। इस एअरपोर्ट से 60 से अधिक घरेलु उड़ाने संचालित होती है और इसमें लगभग 15 लाख यात्री सालभर में सफ़र करते है।
No comments:
Post a Comment