Pages

Sunday, 6 July 2014

फुटबॉल मैच में दर्शकों के बीच कैमरे में कैद हुआ एक भूत ! वीडियो इंटरनेट पर हुआ वायरल।

पिछले गुरुवार की रात को बोलीविया के ला पेज स्थित हर्डनैंडो सिली स्टेडियम में एक मैच के दौरान एक भूत दिखाई दिया।  यह भूत, स्टेडियम में बैठे लोगों के बीच तेजी से गुजरता हुआ देखा गया। यहाँ तक की वो भूत स्टेडियम में लगे बेरियर को भी उसी स्पीड से पार कर गया।



मैच की रिकॉर्डिंग कर रहे एक टेलीविजन ब्रॉडकास्ट कंपनी के कैमरे में यह दृश्य कैद हुआ। वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो चुका है।
वह वीडियो जिसमे भूत दिखाई देता है :-

                                  

पहले भी फुटबॉल स्टेडियम में देखी जा चुकी है रहस्यमयी आकृति :-

ऐसा पहली बार नहीं है जब लैटिन अमेरिकी स्टेडियम में रहस्यमयी परछाई देखी गई है। कहा जाता है कि कोलंबिया के खिलाफ खेले गए एक मैच में वेनेजुएला के दिवंगत राष्ट्रपति ह्यूगो शावेज की आत्मा ने खुद गोल रोका था। यू-ट्यूब पर इस घटना का वीडियो भी मौजूद है, जिसमें गोल पोस्ट में रहस्यमयी परछाई को गोल रोकते हुए देखा जा सकता है। 

वह वीडियो, जिसमें कथित तौर पर दिवंगत ह्यूगो शावेज को विरोधी टीम का गोल रोकते हुए दिखाया गया है।



Other Ghostly Posts :-

गोवा के वीरान बंगलों में,Team Pentacle द्वारा भूतों का इन्वेस्टीगेशन - खिची तस्वीरें, रिकॉर्ड कि आवाज़ें
भूतों का भानगढ़ - अलवर - राजकुमारी के प्यार में पागल हुए तांत्रिक सिंधु सेवड़ा के श्राप से बर्बाद हुआ एक आबाद शहर
हॉन्टेड विलेज "कुलधरा" - एक श्राप के कारण 170 सालों से हैं वीरान - रात को रहता है भूत प्रेतों का डेरा
मेक्सिको का डरावना डॉल्स आइलैंड - जहा पर हर तरफ लटकी है डरावनी डॉल्स
रूपकुंड झील - उत्तराखंड - यह है नरकंकालों वाली झील
सत्य घटना - सांप ने काटा, डाकटरों ने मृत घोषित किया, घरवालों ने गंगा में बहाया, 14 साल बाद जिन्दा लौट आया युवक
हॉन्टेड कैसल म्यूज़ियम में कैमरे में कैद हुई प्रेतात्मा की तस्वीरें

No comments:

Post a Comment